what is immunity
immunity in hindi Immunity हमारी बॉडी में होने वाली एक ऐसी प्रोसेस है जिसमें हमारी बॉडी को बाहर से इंटर करने वाले हानिकारक सब्सटेंस से बचाया जाता है। यह प्रोसेस बॉडी में अपने आप होती है। इसमें हानिकारक बैक्टीरिया वायरस fungus, प्रोटीन और अन्य सब्सटेंस से बॉडी को protect किया जाता है।
इम्यूनिटी में टॉक्सिक सब्सटेंस से बॉडी को बचाने का काम डब्ल्यूबीसी के द्वारा किया जाता है। यह डब्ल्यूबीसी अलग-अलग रुको में हमें इम्यूनिटी देती है।
![]() |
what is immunity |
हमारा इम्यून सिस्टम रोज कई प्रकार के इंफेक्शन एलर्जी और अन्य विशेष या बीमारी पैदा करने वाले कारकों से लड़ता है और हमारी बॉडी को बचाता है।
हमारा इम्यून सिस्टम एक चैन की तरह काम करता है। जब कोई हार्मफुल सब्सटेंस बॉडी में खाने-पीने या दूसरे तरीके से जाता है। तो इम्यून सिस्टम एक्टिवेट हो जाता है और इम्यून सेल्स के द्वारा एसिडिटी कर लिया जाता है। इन हानिकारक तत्वों या सब्स्टेंस को एंटीजन कहते हैं।
इसके बाद हमारा इम्यून सिस्टम इन एंटीजन के लिए एंटीबॉडी बनाने लगता है जो हमें बीमारियों से बचाने का काम करती हैं।
यह भी पढ़े
what is Antigen and Antibody in hindi
Immunity meaning in hindi
इम्यूनिटी का हिंदी मतलब प्रतिरक्षा होता है। इस प्रकिया में हमारे शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र के द्वारा बाहरी हानिकारक तत्वों से बचाया जाता है।
यह प्रकिया एक स्वस्थ शरीर के लिए बहुत ही आवश्यक होती है।प्रतिरक्षा शरीर में स्वतः होने वाली प्रकिया है जिसमे कुछ विशेष प्रकार की कोशिकाओं के द्वारा शरीर की रक्षा की जाती है।
शरीर में प्रतिरक्षा का काम श्वेत रक्त कोशिकाओं(WBCs) के द्वारा किया जाता है यह श्वेत रक्त कोशिका कई प्रकार की होती है।
What is Antigen in hindi
हमारी बॉडी में बाहर से प्रवेश करने वाले वे पदार्थ जो इम्यून रिस्पांस स्टार्ट करते हैं और एंटीबॉडी के प्रोडक्शन कॉस्टयूम लेट करते हैं, उनको एंटीजन कहते हैं। लगभग सभी प्रकार के एंटीजन प्राथमिक रूप से प्रोटीन ही होते हैं। जैसे कि Bacteria, virus, fungus, parasites और ब्लड सेल्स इत्यादि।
जब यह एंटीजन बॉडी में जाते हैं तो यह Lymphocytes और Phagocytes सेल्स से प्रतिक्रिया करने लगते हैं और इनकी प्रतिक्रिया में एंटीबॉडीज का निर्माण होने लगता है।
इस प्रकार से इम्यून रिस्पांस प्रारंभ हो जाता है antigen कितना इफेक्टिव होगा यह उसकी संरचना या उसकी बनावट पर निर्भर करता है। इन Antigens के कारण ही हमारी बॉडी में एंटीबॉडीज का निर्माण होता है।
![]() |
antigen and antibody |
What is Antibody in hindi
सभी प्रकार की एंटीबॉडी, एंटीजन की प्रतिक्रिया के कारण ही बनती हैं। एंटीबॉडी एक प्रकार की प्रोटीन होते हैं जो हमारी बॉडी में तब बनता है जब कोई एंटीजन बॉडी में प्रवेश करता है। एंटीबॉडी लिंफोसाइट्स और प्लाजमा सेल्स के द्वारा बनाई जाती है।
जब बॉडी में एंटीबॉडी बन जाती हैं तो वह एंटीजन के साथ में रिएक्शन करती हैं और हमारी बॉडी को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाती हैं। एंटीबॉडी बनाने वाली सेल्स को Immunocytes सेल्स कहा जाता है इसीलिए एंटीबॉडी को इम्यूनोग्लोबुलीन कहा जाता है।
इन्हें Gamma Globulin भी कहा जाता है इंसानों में लगभग पांच प्रकार के एंटीबॉडीज पाई जाती हैं। यह सभी एंटीबॉडीज अलग-अलग प्रकार के कार्य करती हैं। जो कुछ इस प्रकार से है-
- Immunoglobulin A (Ig A)
- Immunoglobulin G (Ig G)
- Immunoglobulin D (Ig D)
- Immunoglobulin E (Ig E)
- Immunoglobulin M (Ig M)
How many types of immunity in Hindi
हमारी इम्यूनिटी हमारी बॉडी के लिए बहुत ही जरूरी होती है क्योंकि इम्यूनिटी की वजह से ही आज हम अलग अलग प्रकार की बीमारियों से लड़ पाते हैं और ठीक हो जाते हैं।
हमारा इम्यून सिस्टम Daily कई प्रकार के अनगिनत एंटीजन से लड़ता है और हमें बचाता है। इम्यूनिटी दो प्रकार की होती है जिसे हम कुछ इस प्रकार से समझ सकते हैं-
1.Natural immunity
2. Acquired immunity
![]() |
types of immunity |
1. what is natural immunity in hindi
Natural Immunity वह इम्युनिटी होती है जो हमें जन्म के समय से ही प्राप्त रहती है। यह immunity हमें हमारे माता-पिता से Genes के द्वारा मिलती है।
नेचुरल इम्यूनिटी कई प्रकार की बीमारियों के होने या ना होने होता है करती है। जिससे कुछ species या जातियों में स्पेशल टाइप की Disease होने की अधिक संभावना रहती है।
इसे कुछ इस प्रकार से समझा जा सकता है- जैसे कि कुछ बीमारियां केवल जानवरों में ही होती हैं और कुछ हम इंसानों में होती हैं जैसे बंदरों को सिफलिस और बकरियों को टीवी की बीमारी नहीं होती है।
यह सब नेचुरल इम्यूनिटी के कारण ही होता है जब तक हम बड़े होते हैं और कुछ इम्यूनिटी खुद से प्राप्त करते हैं तब तक यह नेचुरल इम्यूनिटी ही हमें सुरक्षा प्रदान करती है।
2. What is aquired immunity
- cell mediated immunity
- Antibody mediated immunity
Evonews blogger template 2021 with new best features
जवाब देंहटाएं