LDH test in covid in hindi - पोस्ट में हम जानेंगे की ये टेस्ट क्या होता है और इसका Use कहा और कैसे किया जाता है। ये टेस्ट ब्लड से या अन्य बॉडी फ्लूइड से भी किया जाता है। आज पूरा विश्व में covid-19 बीमारी से प्रभावित है यह disease SARS COV-2 वायरस के इंफेक्शन से फैलती है।
यह virus respiratory tract और मुंह (mouth) के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है ओर lungs मे infection करता है जिससे lungs की alveoli में mucus का secretion होने से alveoli mucus से भर जाती है जिससे lungs मे पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन नहीं पहुंच पाती है और lungs damage होने की संभावना बढ जाती है।
lungs damage होने से blood में LDH का level बड़ा हुआ आता है साथ ही blood में भी आक्सीजन का level कम हो जाता है जिससे body के दूसरे अंगों को पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन नहीं मिल पाती है ओर उनके damage होने की संभावना भी बड जाती है।
LDH test ka full form
LDH का पूरा नाम lactate dehydrogenase है। इसे lactic acid dehydrogenase नाम से भी जाना जाता है। LDH natural रूप से body की हर cells में पाया जाता है। यह एक
एंजाइम होता है जो कि प्रोटीन से बना होता है LDH body मैं ऑक्सीजन की कमी होने पर cells को ATP ( ऊर्जा) बनाने में help करता है। यह शरीर के सभी tissue , heart ,kidney brain और blood में भी पाया जाता है।
LDH test मैं ब्लड में LDH का लेवल मापा जाता है Normally blood में LDH एक नियमित मात्रा में पाया जाता है। लेकिन जब body के tissue ,organs damage होते हैं तब यह tissue से ब्लड प्रवाह में छोड़ दिया जाता है जिससे ब्लड में इसका लेवल बड जाता है। LDH टेस्ट का उपयोग शरीर में injury या disease के कारण होने वाले इंटरनल डैमेज का पता लगाने के लिए किया जाता है।
LDH test का उपयोग
LDH test निम्न disease की condition मे कराया जाना चाहिए-
- body मे tissue या organs damage का पता लगाने के लिए।
- tissue damage होने के कारण होने वाली बीमारियों जैसे heart disease, liver disease , lungs disease, kidney disease आदि और कई प्रकार के इंफेक्शन का पता लगाने के लिए।
- कैंसर के इलाज में हेल्प करने के लिए।
LDH test कब करना चाहिए??
जब आपको internal organs के damage होने या अन्य किसी disease के होने के लक्षण दिखाई दे रहे हो तब आप LDH टेस्ट करा सकते हैं इसके अलावा कैंसर के ट्रीटमेंट के दौरान भी LDH test कराने की आवश्यकता होती है।
LDH test कैसे किया जाता है??
LDH test को आप अपने आसपास किसी pathology lab या hospital में lab पर करा सकते हैं इस test लिए blood samples की आवश्यकता होती है जिसे हाथ की veins से syringe की सहायता से निकाला जाता है।
blood निकालने के बाद blood के अंदर LDH test किया जाता है और कुछ घंटों के बाद आपको LDH test की रिपोर्ट प्राप्त हो जाती है।
LDH test की normal value
Blood में LDH के level को international unit per litre (IU/L) में मापा जाता है इसकी normal value 110 - 210 IU/L होती है। शरीर में किसी भी प्रकार के tissue या organs के damage नहीं होने की condition में इसकी value 110 - 210 के बीच में आती है।
high level of LDH test
यदि blood reportमें LDH का level 210 IU/L से अधिक आती है तो शरीर में किसी organs या tissue के damage होने की संभावना रहती है।
LDH का level निम्न कंडीशन में बड़ा हुआ हो सकता है-
- Liver disease होने पर जैसे jaundice, hepatitis, liver cirrhosis आदि मे
- Heart disease होने की condition जैसे दिल का दौरा पड़ना(heart attack) , heart fail ( heart का रुक जाना), pulmonary embolism की condition में
- Muscle injury होने पर शरीर मे fracture या internal disease होने पर।
- Kidney disease जैसे kidney stone, kidney fail होने की condition में ।
- Pencreatitis की condition मे।
- Haemolytic anemia की condition में।
- Different type के cancer जैसे leukaemia, lymphoma की condition।
इसके अतिरिक्त कई infection जैसे meningitis, encephalitis, infectious mononucleosis की condition में
कई बार gym मे अधिक exercise करने, लंबे समय तक उपवास की condition में LDH का level बड़ा हुआ आता है।
low level of LDH test
LDH शरीर की cells में sugar को तोड़कर ऊर्जा बनाने में मदद करता है इस ऊर्जा का उपयोग हम दैनिक जीवन के कार्यों को करने के लिए करते है। किसी व्यक्ति मे LDH का low level बहुत कम देखने को मिलता हैv
LDH को बनाने वाले जीन दो प्रकार के आनुवंशिक उत्परिवर्तन (genetic mutation) होने पर LDH का level कम हो जाता है ।
1. पहले प्रकार के mutation में व्यक्ति की मांसपेशियों , थकान ओर दर्द का अनुभव होता है खासकर व्यायाम ओर exercise के दौरान ।
2. दूसरे प्रकार के mutation में व्यक्ति मे कोई लक्षण (symptom) नहीं दिखाई देती है
अधिक मात्रा विटामिन c का सेवन करने पर LDH का उपयोग (consumed) बढ़ जाता है जिससे body में LDH का level कम हो जाता है।
LDH test in covid in hindi post ka conclusion
इस पोस्ट में हमने LDH टेस्ट के बारे समझा और जाना की LDH test का उपयोग, LDH test कब करना चाहिए, LDH test कैसे किया जाता है,LDH test की normal value कितनी होती है LDH test का लेवल कब कम और ज्यादा होता है। उम्मीद करता हु आपको पोस्ट पसंद आयी होगी अगर इससे Related कोई Questions है तो कमेंट करके जरूर बताएं।
धन्यवाद
Mujhe pdne me help mili he thenku sir ji
जवाब देंहटाएं